Enquiry for Admission 2024

Admissions 2024

For admission applicants only

Gandhi Jayanti Celebrations
Date: 02/10/2020 11:00 am - 02/10/2020 2:00 pm
Venue: SILB, Solan

सिल्ब संस्थान में ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाओं का विवेचन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर 2020 को सिल्ब संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गांधी जी के जीवन पर आधारित कहानियों व उनके विचारों को स्टोरी टेलिंग पेंटिंग, रेयर फोटोग्राफ्स कलेक्शन व गांधी जी के सुविचार जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके किया गया।
संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर भाग लिया .
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माध्यमों से महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र, उनकी शिक्षाओं ,स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका का विवेचन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला, निर्देशिका डॉ शालिनी शर्मा उपस्थित रहे ।
कोविद के चलते सभी प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक भी मौजूद रहे।
स्टोरी टेलिंग में बी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ख्याति ने प्रथम जबकि बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा पारुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग में आरुषिधीश बी बी ए प्रथम वर्ष ने व द्वितीय स्थान अमन बीएससी माइक्रो प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया. महात्मा गांधी के सुविचार प्रतियोगिता में जानवी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष ने प्रथम जबकि हरमन बीबीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही प्रियंका ठाकुर बीएससी माइक्रो ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया .
रेयर फोटोग्राफ्स कलेक्शन में प्रतिभा बी बी ए प्रथम वर्ष ने द्वितीय एवं ज्योति बीबीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप वर्मा, अजय रतन, साक्षी गौतम ,मीनाक्षी धीमान व वरुण गारला ने किया।
डॉ ममता पठानिया ,डॉ दिव्या टंडन डॉ शालू सहगल ,डॉ अपराजिता एवं डॉ राजकुमार ने जज की भूमिका निभाई . कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष और निर्देशिका महोदया ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और गांधीजी के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।

Photo Gallery

Admissions 2024

For admission applicants only