Admission Help
+91-9816144405, +91-9816144406
सिल्ब संस्थान मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
सोलन स्थित सिल्ब संस्थान में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर पेंटिंग कंपीटीशन, टॉक ऑन दी रोल मॉडल, पर्सनल एक्सपीरियंस शेयरिंग, स्टोरी नरेशन तथा पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य विद्यार्थियों को समाज में महिलाओं की भूमिका तथा उनके संघर्ष से परिचित करवाना था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का इस वर्ष का थीम “चूज टू चैलेंज” है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की प्रेजिडेंट मिस संजना गोयल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने अपने संदेश में कर्त्तव्य को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती सरोज खोसला ने अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए समस्त युवाओं को समाज के प्रति महिलाओं के योगदान का महत्व समझाया। कॉलेज की निर्देशिका डॉ शालिनी शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं से उनके द्वारा दिए गए संदेश का अनुसरण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पेंटिंग कंपीटीशन में अमर ने प्रथम तथा कनिका चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टॉक ऑन दी रोल मॉडल में योगेश तोमर तथा मुस्कान शारदा ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किए। जहां एक ओर पर्सनल एक्सपीरियंस शेयरिंग में प्रियंका ठाकुर तथा स्टोरी नरेशन में आराधना ने प्रथम स्थान झटका वहीं पोयम रेसिटेशन में विकास गुप्ता ने प्रथम व आरती ने द्वितीय स्थान पर बाज़ी मारी। इस वर्चुअल आयोजन पर संस्थान के सभी शिक्षक व विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 SILB. All rights reserved.
Website designed & hosted by Saisha Creations